नीलामी से बेहतर था मुझे अपना सूट दे देते पीएम मोदी: आजम

Uncategorized

aajma modiलखनऊ:प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फिर आग उगली है। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को भले ही बेहद गरीब कहते हों, लेकिन मोदी गरीबों के जजबात से खेल रहे हैं।

मथुरा के गोवर्धन में स्वामी अधोक्षजानंद महाराज आश्रम में गोशाला का उद्घाटन करने के बाद समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने कहा कि देश के बादशाह (नरेंद्र मोदी) गरीबों के जज्बात से खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उनको बादशाह कहकर संबोधित करने वाले आजम खां ने कहा कि गरीबों के जज्बात से खेलने वाला बादशाह नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बादशाह करोड़ों रुपये का सूट पहनते हैं। तौहीन की बात है कि उनके कपड़े नीलाम हो गये। नीलाम करने से बेहतर था उन्होंने अपना वो कीमती सूट किसी गरीब को दिया होता अथवा मुझे दे देते, मैं पहन लेता। मैं भी बेहद गरीब हूं।

अपनी बेबाक बातों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि देश तथा प्रदेश में नफरत की फसल मत बोओ, नफरत की खेती से देश खत्म हो जाएगा। जो कहते हैं पाकिस्तान चले जाओ, वो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछें कि हिन्दुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वह पनाह देगा। हम जिन्ना के कहने पर पाकिस्तान नहीं गए, बल्कि धोती और लाठी वाले राष्ट्रपिता की बात पर विश्वास कर अपने देश में रुके। फिर भी हमें गद्दार कहते हो, क्या हमें बुरा नहीं लगेगा।

उन्होंने सूबे तथा देश में गोहत्या पर प्रतिबंध और इसके मांस के निर्यात पर रोक लगाने का समर्थन किया। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर कहा अगर ये लागू हुआ, तो कोई खेत नहीं बचेगा, किसान महफूज नहीं है।

माया गुंडा राज की प्रणेता

सपा शासन को गुंडाराज बताने पर मायावती के बारे में नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि इसकी प्रणेता तो वही हैं। बसपा राज में सबसे ज्यादा अराजकता का माहौल रहा है।