फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के निरिक्षण भवन पंहुचने की खबर से अधिकारी एक पैर पर नाचते दिखाई पड़े| लेकिन कुछ समय के बाद सूचना मिली की उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है तो अधिकारियो ने राहत की साँस ली|
मंत्री नितिन अग्रवाल पंचालघाट में एक अंतिम सस्कार में शामिल होने आये थे| जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिये निरिक्षण भवन में भी आना था| यह खबर जब प्रशासन को मिली तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी पंचाल घाट से लेकर निरिक्षण भवन तक तैयारियों में जुट गये| जिसके बाद खबर मिली की मंत्री पंचालघाट से हरदोई के पाली चले गये है| तब जाकर अधिकारियो ने राहत की साँस ली|