फर्रुखाबाद: आम जनता को आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार जिस प्रकार परेशान है | उससे भी कही ज्यादा परेशान वह लोग है जो आधार कार्ड बनबाने के महीनो बाद भी उसका मुंह नही देख सके है| उन लोगो की समस्या का समाधान आवास विकास के आधार कार्ड केंद्र संचालक ने खोज निकाला है| उनका कहना है की अब जिन लोगो के आधार कार्ड किसी भी प्रकार से नही मिल रहे थे उन लोगो को एक तकनीकी के द्वारा इंटरनेट से आधार कार्ड उपलब्ध हो सकेंगे|
आप में से अधिकतर लोगो को यह कहते सुना होगा की उन्होंने आधार कार्ड बनवाया लेकिन उनका आधार कार्ड अभी तक नही आया| ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रो में देखने को मिल रहे है| जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में लगे कैम्पों में अपने आधार कार्ड बनवाये लेकिन उन्हें रशीद तक नही दी गयी| जिससे उनका आधार कही भी नही मिल रहा है| अब एक नये प्रयोग के चलते अावास विकास लोहिया मूर्ति के पीछे स्थित आधार कार्ड सेंटर पर इन खोये हुये आधार कार्ड को भी खोज निकाला जायेगा |
केंद्र संचालक अनुराग यादव ने बताया की जिस किसी का भी आधार नही मिल रहा है उस आवेदक को खुद आना होगा| जिसके बाद उसके उसकी अंगुलियों के निशान के माध्यम से उसे खोज लिया जायेगा| यह सुबिधा अभी जनपद में केबल उनके ही पास है|