महामहिम के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक फ्लीट के साथ रिहर्सल

Uncategorized

flaet rajypal copyफर्रुखाबाद : लखनऊ से आये राज्यपाल के विशेष सुरक्षा अधिकारी के साथ एसपी व एडीम ने महामहिम के कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण व फ्लीट के साथ रिहर्सलकिया| जिसके बाद सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये है|

एसपी विजय यादव ने अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के साथ गुरुवार शाम क्रिश्चियन इंटर कालेज हेलीपैड से आवास विकास कालोनी स्थित कार्यक्रम स्थल तक फ्लीट के साथ रिहर्सल किया। राज्यपाल की फ्लीट के लिये लखनऊ से चार एंबेस्डर कारें मंगाई गई हैं।अधिकारिओ ने होटल के अन्दर जाकर भी बारीकी से निरीक्षण किया| अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से पूर्व हॉल व शौचालयों का निरीक्षण करने को कहा।हॉल के अंदर केवल 20 लोग के बैठने की व्यवस्था की गयी है बांकी लोगो के लिये होटल के लॉन में व्यवस्था की गई है। होटल के अन्दर केबल राज्यपाल की बुलेटप्रूफ कार ही जायेगी।

राज्यपाल का कार्यक्रम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल प्रात: 9.45 बजे राजभवन से हेलीपैड के लिये रवाना होंगे। 9.50 बजे हेलीकाप्टर से फर्रुखाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। 10.40 बजे उनका हेलीकाप्टर क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड पर उतरेगा। जहां से कार द्वारा वह आवास विकास स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे। 11.00 से 12.30 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 12.35 बजे होटल डायमंड पैलेस के लिये कार से प्रस्थान करेंगे। 12.35 से 13.30 बजे तक का समय लंच के लिये आरक्षित रखा गया है। 13.30 बजे वह हेलीपैड के लिये रवाना होंगे। 13.45 बजे हेलीकाप्टर लखनऊ के लिये उड़ जायेगा।