फर्रुखाबाद:29 नवंबर 2014 को फर्रुखाबाद इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह को दबिश के दौरान गोली मारने वाले आरोपी पप्पू कोरी को कल मात्र चार माह में सजा सुना देने के मामले को एक मिसाल के तौर पर लेते हुए आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने विवेचक फर्रुखाबाद कोतवाल आर पी सिंह यादव, पर्यवेक्षक सीओ सिटी योगेन्द्र पाल सिंह और डीजीसी क्रिमिनल रनवीर सिंह यादव को प्रशस्तिपत्र भेजा है.
श्री ठाकुर ने पुलिसकर्मियों को डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीजीसी क्रिमिनल को डीएम फर्रुखाबाद के माध्यम से भेजे प्रशस्तिपत्र में बताया कि इस सजा से उनके परिवारवालों के साथ ही सभी पुलिसवालों को भी एक संतोष का भाव जगा है, साथ ही इसने दांडिक न्याय प्रणाली के प्रति आम नागरिक का विश्वास बढाने का भी काम किया है. \
अधिकारियो को दिए गए प्रशस्ति पत्र में आई जी श्री ठाकुर ने कहा है की —–
फर्रुखाबाद के पूर्व कोतवाल स्व० राज कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान दिनांक 29/11/2014 को हुई हत्या की घटना के विवेचक के रूप में आप फर्रुखाबाद थाने के कोतवाल श्री आर पी सिंह यादव ने इस मामले में पुलिसकर्मी, डॉक्टर समेत 21 लोगों को गवाह बनाते हुए एक माह से भी कम समय में दिनांक 23/12/2014 को चार्जशीट मा० जनपद न्यायालय में प्रेषित किया जिसमे छह लोगों ने कोर्ट में गवाही दी और उसके आधार पर अभियोजन पक्ष की दलीलों के बाद मा० जनपद न्यायाधीश फर्रुखाबाद श्री राजन चौधरी द्वारा चार माह के अन्दर दिनांक 30/03/2015 को मृत्युदंड की सजा सुनाई गयी.
इस प्रकार मात्र 4 माह में एक पुलिसकर्मी की इस प्रकार की दुर्दांत और अत्यंत जघन्य हत्याकांड में सजा मिल जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है और स्व० राज कुमार सिंह के प्रति पुलिस विभाग की सच्ची श्रद्धांजलि भी है.इस सजा के सुनाये जाने में आपकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसकी सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है.उत्तर प्रदेश के एक शासकीय कर्मी और एक पुलिस अधिकारी के रूप में मैं आपके उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए इस प्रशस्तिपत्र के माध्यम से आपके इस कार्य हेतु अपना धन्यवाद और कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ.