बाबरी केस: आडवाणी-जोशी सहित 20 को नोटिस

Uncategorized

marchadvनई दिल्ली: विवादित बाबरी ढांचा गिराने की साजिश के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आडवाणी जोशी समेत 20 लोगों को नोटिस जारी किया है, ये याचिका हाजी महमूद ने दायर किया था। मामले की सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी। 22 साल पुराने केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज हुई। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस दिया है।

याचिका में दावा है कि सीबीआई ने पूरे मामले में लाल कृष्ण आडवाणी को बचाने की कोशिश की। इस याचिका में 2010 में आए इलाहबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी को बाबरी मस्जिद तोड़ने के आरोप से बरी कर दिया गया था।

यह याचिका फैजाबाद के रहने वाले हाजी हाजी महमूद अहमद की तरफ से दायर की गई थी वो पिछले 45 साल से जुड़े हैं।

इलाहाबाद कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में 21 आरोपियों को साजिश के आरोप से मुक्त कर दिया था। सीबीआई ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला 20 मई 2012 को आया था, लेकिन सीबीआई ने 8 महीने बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।