फर्रुखाबाद: शहर कोतवाल की दिन दहाड़े हत्या करने वाले आरोपी पप्पू कोरी के खिलाफ अपराधो का लम्बा इतिहास है| वर्षो से अपराध की दुनिया में कदमताल कर रहे कोरी पर शहर कोतवाली में 21 मुकदमे दर्ज है| कोरी ने 1992 से पुलिस द्वारा उसको जेल भेजने के बाद वह कुछ समय में बाहर आ जाता था| फ़िलहाल वह हत्या के मामले में जमानत पर चल रहा था|
शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमो का विवरण
1. अपराध संख्या 544/13 – धारा 25 आर्म्स एक्ट
2. अपराध संख्या 711/96 – धारा 307 दोष मुक्त
3. अपराध संख्या 712/96 – धारा 25 आर्म्स एक्ट
4. अपराध संख्या 73/92 – धारा 302आजीवन कारावास की सजा
5. अपराध संख्या 61/94 – धारा 13 जी एक्ट इकबाल जुर्म
6. अपराध संख्या 606/13 – धारा 302
7. अपराध संख्या 777/14 – धारा 307
8 .अपराध संख्या 112/94 – धारा 403
9. अपराध संख्या 119/94 – धारा 25 आर्म्स एक्ट
10.अपराध संख्या792/97 – धारा 4 / 25 एक्ट
11.अपराध संख्या 388/2000 -धारा 392 आईपीसी
12.अपराध संख्या 799/2000 -धारा 458/411 आईपीसी
13.अपराध संख्या 812/2000 -धारा 25/27 एक्ट
14.अपराध संख्या 815/2000 -धारा 25/27 एक्ट
15.अपराध संख्या 816/2000 -धारा एनडीपीएस
16.अपराध संख्या 466/2001 -धारा गैंगेस्टर एक्ट
17.अपराध संख्या 1795/05 -धारा 392/411 आईपीसी
18.अपराध संख्या783/14 -धारा 302/506 जिसमे कोरी को फांसी की सजा हुई
19.अपराध संख्या 784/14 -धारा 25/27 एक्ट
20.अपराध संख्या 002/1994 धारा-395 /397 /412 आई पी सी
21.अपराध संख्या 606/2013 -धारा-302
कुल 21 मुकदमे हत्या हत्या के प्रयास सहित शहर कोतवाली दर्ज है| जिसमे कुछ में आरोपी दोष मुक्त हो चूका है तो कुछ में सजा पड़ चुकी है| रिक्सा कम्पनी चलाने वाला कोतवाल का हत्यारा कोरी जरा से बात पर गोली चलाने के लिये मशहूर है| उसका गोली चलाने का तरीका एक सा है| कोतवाल की हत्या करने से पूर्व आवास विकास के सभासद राकेश गंगवार पर जान लेवा हमला भी जरा सी बात पर कर दिया गया था| सभासद रिक्शे पे लकड़ी लादने की बात कह रहे थे लेकिन रिक्शा पप्पू कोरी का होने के कारण उसने लकड़ी ले जाने से मना कर दिया| जिस पर विवाद हुआ था और उसने सभासद को गोली मार दी थी| ठीक उसी तरीके से कोतवाल जब आरोपी को पकड़ने गये तो उन पर भी गोली कोरी ने सीने पर ही चलाई| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी|