दारोगा का सिर कलम करने का फरमान जारी करने वाला अधिवक्ता एसोसिएशन से बर्खास्त

Uncategorized

gavelलखनऊ: इलाहाबाद कांड में दारोगा का सिर कलम करने का तुगलकी फरमान जारी करने वाले मुरादाबाद के अधिवक्ता को बार एसोसिएशन से बर्खास्त कर दिया गया।

महानगर के अधिवक्ता आरबी सिंह ने इलाहाबाद में अधिवक्ता नवी हसन की हत्या में आरोपी दारोगा शैलेंद्र सिंह का सिर कलम करने का फरमान जारी किया था।उसने सिर लाने वाले को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने उसे नोटिस जारी किया। साथ ही उसकी सदस्यता को निलंबित कर दिया। जवाब में अधिवक्ता ने अपने फरमान को उचित ठहराया। सोमवार को एसोसिएशन के जनरल हाउस में अधिवक्ता की सदस्यता के बारे में मंथन हुआ।

अधिवक्ता के पक्ष में सिर्फ दो अधिवक्ता ही बोले, बाकी सभी ने इस फरमान को अधिवक्ता की मर्यादा के बाहर बताया और सख्त कार्रवाई को कहा। लिहाजा अधिवक्ता को बार एसोसिएशन की सदस्यता से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया