लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-प्री परीक्षा में आज पहली पारी का पर्चा आउट होने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदेश भर में जमकर हंगामा किया। इसके बाद प्रथम पाली की परीक्षा को रद कर दिया गया है। अहम परीक्षा का पर्चा आउट होने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदेश भर में जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने जगह-जगह पर आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव के पुतले फूंके और उनके अब तक का कार्यकाल की सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रदेश पुलिस के मुखिया अरविंद कुमार जैन ने प्रथम पारी की परीक्षा का पर्चा आउट होने की पुष्टि की। इसके बाद प्रथम पारी की परीक्षा को रद कर दिया गया है। ïपीसीएस परीक्षा का पेपर लीक होने पर आक्रोशत छात्रों ने इलाहाबाद तथा लखनऊ में लोक सेवा आयोग पर हंगामा और प्रदर्शन किया। यह लोग अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं। इलाहाबाद तथा लखनऊ के साथ ही मेरठ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी तथा अन्य जिलों में आक्रोशित छात्रों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव का पुुतला फूंका। रायबरेली में पेपर लीक होने के मामले में बड़ी संख्या में नाराज अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। यह लोग सिर्फ पहली पारी ही नहीं बल्कि पूरी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे थे। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ ही भाजपा की लड़ाई में कूद पड़ी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजयबहादुर पाठक के राज्य लोकसेवा आयोग चेयरमैन अनिल यादव बर्खास्त करने की मांग की है। गोरखपुर में परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा केंद्र सेंट एंड्रयूज कालेज के बाहर परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया। वाराणसी में शिवपुर के एक केन्द्र पर 24 प्रश्न पत्रों वाले एक पैकेट के बुकलेट की ऊपरी सील खुली होने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। प्रबंधन ने बुकलेट पर कमेन्ट नोट लगाकर परीक्षा जारी रखी।
उल्लेखनीय है कि आज पेपर लीक होने की अफवाह के बीच प्रदेश के 20 जिलों के 917 केंद्रों पर आज सुबह पीसीएस-प्री परीक्षा शुरू हुई। इसके शुरू होते ही निरस्त करने का फरमान भी जारी हो गया। दरअसल, वाट्सअप पर पहले से ही पेपर लीक होने की चर्चा तेज रही है। इस दौरान पेपरों का आदान-प्रदान भी तेजी से होता रहा। इस सूचना पर एसटीएफ लगातार सक्रियता बरत रही थी। इससे जुड़े लोगों से गुपचुप पूछतांछ भी चल रही थी। पेपर शुरू होने के कुछ समय बाद एसटीएफ शासन को बताया कि वाट्सअप पर लीक होने वाला पर्चा ही परीक्षा में आया है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने परीक्षा रद करने के निर्देश दिए। आज लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 4.45 लाख परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। पुलिस महानिदेशक ने पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।
इलाहाबाद और लखनऊ से लीक होने की चर्चा
पीसीएस पेपर लीक का सिलसिला इलाहाबाद से शुरू होने की खबर है लेकिन लखनऊ से पर्चा लीक होने की चर्चा ज्यादा रही। परीक्षा रद होने के बाद जिले के सेंटरों पर दूसरी पाली की परीक्षा को लेकर संशय छा गया है। पेपर रद होने की सूचना के बाद मेरठ, इलाहाबाद, लखनऊ बरेली, गोरखपुर समेत सभी बीस जिलों के केंद्रों पर लखनऊ से अधिकृत आर्डर नहीं मिलने से दूसरी पाली के एग्जाम को लेकर प्रतियोगी संशय में थे।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12212076.html#sthash.ZtX9d1n4.dpuf