लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की सभी शाखाओं में कल रविवार के दिन भी सरकारी लेन-देन का काम होगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार का है।
बैंकों की गवर्नमेंट ट्रांजेक्शन वाली शाखाएं 29 मार्च रविवार को पूरे दिन खुली रहेंगी। इस दिन टैक्स आदि जमा होगा। आरबीआइ के निर्देशानुसार 30 मार्च को एक्सटेंडेड बिजनेस आवर बढा दिया गया है, जो शाखाएं सायं 4 बजे तक खुलती थीं वे इस दिन सायं 6 बजे तक खुली रहेंगी इस दिन भी आम ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देने के साथ ही सरकारी राजस्व भी जमा होंगे।
भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर अंचल के उप महाप्रबंधक वीएन प्रसाद के अनुसार 31 मार्च को भी सरकारी काम के अलावा आम उपभोक्ताओं के बैंकिंग कार्य होंगे, इस दिन सभी शाखाएं रात आठ बजे तक खोले जाने का निर्देश है। डीजीएम ने बताया कि 1, 2 व 3 अप्रैल को लगातार अवकाश है लेकिन स्टेट बैंक का हर एटीएम काम करेगा। इसकी विशेष व्यवस्था की गई है।