फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने के बाद भाजपा नेताओ में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी है| नेताओ ने मिष्ठान वितरण कर एक दुसरे को बधाई दी|
जिला जेल चौराहे पर एकत्रित हुये भाजपा नेताओ ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व उनके जीवन पर प्रकाश डाला| भाजपा नेताओ ने कहा दश को चारो राजमागो से जोड़ना पूर्व प्रधानमंत्री कि ही देन थी| उन्होंने अमेरिका में संस्कृत भाषा में भाषण देकर भारतीय संस्कृति को विदेश में ताजा कर दिया|
दौरान सांसद प्रतिनिधि रामवीर शुक्ला, शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित, रजत कटियार, अनुराग, आशीष दिवाकर, अर्पित सक्सेना, गौरव मिश्रा, शानू, गोविन्द, रूद्र प्रताप, सत्याभाई आदि मौजूद रहे|
हिजाम ने लिखा पीएम को पत्र
हिजाम जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पत्र लिखा है| जिसमे टीम इंडिया से हारने के बाद जीत के समय दी जाने वाली धनराशि वापस लेकर सेना के जबानो में बाँट देनी चाहिए| इसके साथ भारत व आस्ट्रेलिया मैच में भारत की जाँच विशेष समिति द्वारा करायी जाये|