नई दिल्ली:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया आज सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई। इसी के साथ वर्ल्ड कप खिताब बचाने का टीम इंडिया का ख्वाब अधूरा ही रह गया। कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे उमेश यादव के पिता से जब उमेश के प्रदर्शन पर बात की तो वो खुश नजर नहीं आए। उमेश के पिता तिलक यादव ने कहा कि मैं टीम की हार पर कोई बयान नहीं दूगां। लेकिन जब उमेश की बात आई तो उन्होंने कहा ‘काहे की बेहतरीन बॉलिंग जब मैच ही हार गए’।
गौरतलब है कि आज के मैच में कंगारुओं के खिलाफ उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उमेश यादव ने दस ओवर में चार खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा। इतना ही नहीं उमेश यादव इसके साथ ही पहले भारतीय बॉलर बन गए जिसने किसी वर्ल्ड कप में दो बार चार विकेट लिए। उमेश ने यह उपलब्धि इसी वर्ल्ड कप में हासिल की।