जेल में गंदगी देख डीएम, डीजे भड़के

Uncategorized

jalफर्रुखाबाद: जिला जज राजन चौधरी के साथ डीएम नरेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने सेन्ट्रल जेल का निरिक्षण किया| जिसमे गंदगी देख अधिकारियों का पारा चढ़ गया| उन्होंने गंदगी के प्रति विभाग की निष्क्रियता नाराजगी जतायी|

तकरीबन तीन बजे सभी अधिकारी केन्द्रीय कारागार मे आकस्मिक निरीक्षण के लिये पंहुचे तो अफरा-तफरी मच गयी| अधिकारियो ने जेल के अस्पताल, बैरगो का निरिक्षण किया| जेल में कैदियों ने जिला जज व डीएम ने मच्छरों के प्रकोप कि समस्या बतायी| डीएम ने तत्काल ईओ नगर पालिका को फोगिंग मशीन से छिडकाव कराने के निर्देश दिये|

इसके साथ ही जेल कि बैरगो में दीवारों पर गंदगी देख डीएम भडक गये और उन्होंने जेल अधिकारियो कि क्लास लगा दी| तत्काल दीवारों पर सफाई कराकर पुताई कराने के निर्देश दिये| जेल अधीक्षक ने डीएम से शिकायत कर कहा कि जेल का सरकारी टेलीफोन व फैक्स मशीन खराब है काफी शिकायत करने के बाद भी बीएसएनएल अधिकारी नही सुन रहे| डीएम ने तत्काल बीएसएनएल के जीएम से फोम पर टेलीफोन ठीक करने के निर्देश दिये|

जिलाधिकारी ने जेएनआई को बताया कि रूटीन निरिक्षण किया गया था| जेल प्रशासन को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये है| इस दौरान जेल अधीक्षक रामकुमार त्रिपाठी, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे|