फर्रुखाबाद: अधिकारियो की कई दौरा की बंदर घुड़कियो के बाद आखिर खुद जिलाधिकारी के जाँच शुरू करा दी है| जिसके बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी है| उन्होंने अपूर्ण कक्षाकक्षो के विषय में रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी से तलब कि है|
तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने लिखित में आदेश जारी किये थे कि यदि निर्धारित समय तक निर्माण पूर्ण नही हुआ तो संबंधित भवन प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी| लेकिन उनके इस आदेश पर भी कोई अमल नही हुआ| आज तक दर्जनो कक्षाकक्षो का निर्माण अपूर्ण है|
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह चौहान बेसिक के भवन माफियाओ पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है| उन्होंने बीएसए योगराज सिंह से जिले के पूर्ण अतिरिक्त कक्षाकक्षो कि जाँच रिपोर्ट तलब कि है| जिससे भवन माफियाओ व कुछ शिक्षक नेताओ ने खलबली मच गयी है|