रामलीला कमेटी ने पदाधिकारियों को बांटे कार्य

Uncategorized

daduaaफर्रुखाबाद: श्री रामलीला विविध कला केंद्र की बैठक में सभी पदाधिाकरियो को जिम्मेदारी सौपी गयी| इसके साथ ही साथ सभी को कायक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने पर भी जोस दिया गया|

नहेरु रोड स्थित अरुणप्रकाश तिवारी ददुआ के प्रतिष्ठान में आयोजित की गयी बैठक में अरविन्द भारदवज को भोजन व्यवस्था, भोग व्यवस्था, शोभा यात्रा की मार्ग दर्शन की व्यवस्था बनती सरदार, काशी नरेश चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, रचित महरोत्रा, प्रसाशनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी राकेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, टीटू सरदार को दी गयी| इसके आलावा सजावट की व्यवस्था सरनाम कुमार, प्रशांत दुबे, दीपक वाजपेयी, शहर में केसरिया झंडा लगाने की व्यवस्था पुन्नी शुक्ला, दीपक वाजपेयी को सौपी गयी| जगह-जगह शहर में आरती की व्यवस्था अजय महरोत्रा, हिमाशु, सचिन भारदवज को दी गयी है|
ददुआ ने बताया की चौक फीडर को पुरे समय विधुत देने का का वायदा बिजली विभाग ने किया है| इस दाउराम कमेटी के मुख्य निर्देशक विजय दुबे(मटनलाल) आदि भी मौजूद रहे|