दुकानदार को बंधक बनाकर पीटा

Uncategorized

pitaeee1फर्रुखाबाद :कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी सूरज यादव को चार युवको ने पहले बंधक बनाया बाद में उसे जमकर पीट दिया| घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी| पुलिस ने घायल की एनसीआर दर्ज कर ली|

एसपी आवास के पास अपनी फोटो स्टेट की दुकान पर बैठे सूरज को शनिवार की रात बाइक सवार चार युवकों ने बंधक बनाकर लात घूंसों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा। मारपीट हों के कारण वह बेहोश हो गया और अपने घर नही पंहुचा तो परिजनों ने खोज शूरू की लेकिन उसका पता नही चला| बाद में सूरज का भाई शिवम दुकान पर पंहुचा तो सूरज बेहोश पड़ा था|

शिवम ही उसे लेकर कोतवाली पंहुचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| घायल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया|