चुनाव में पराजय से कल्याण को सदमा, मुकेश की फजीहत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनक्रांति पार्टी के मुखिया कल्याण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी डॉ अनीता यादव की पराजय से सदमा पहुंचा| वहीं चुनाव के रणनीतिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत की फजीहत हुई है|

पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीते तीन दिनों से मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में डेरा डाले थे| वह आज सायं बुझे मन से चले गए जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती के पति मुकेश राजपूत ने पैरवी करके डॉ अनीता को पार्टी की टिकट दिलवाई और उन्हें जितवाने के लिए दिन रात एक कर दिया, तथा मतगणना तक वहीं डटे रहे|

जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर ५ वर्ष मुकेश राजपूत व ५ वर्ष उनकी पत्नी सौभाग्यवती का कब्जा रहा| मुकेश ने १९ लोगों को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाया जिनमे उनकी पत्नी, चंद्रमुखी कठेरिया आदि चुनाव जीते| जिला पंचायत सदस्य पवन गौतम को जीतने के बाद लखनऊ में कल्याण सिंह के समक्ष पार्टी में सामिल कराया|

मुकेश ने कई बार पत्रकारों के समक्ष दावा किया था कि अनीता ११० प्रतिशत चुनाव जीतेंगीं| इस चुनाव में वह पिछला रिकार्ड भी तोड़ेंगें|