लखनऊ: क्या आपने सुना है कि कुत्ते भी कभी बाघ से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्या कुत्ता बाघों को आसानी से शिकार बना सकता है। जी हां मंडला के आवारा कुत्ते जंगल के राजा का बड़ी आसानी से शिकार कर सकते हैं यह दावा हम नहीं बल्कि वन्यप्राणियों के विशेषज्ञ और कान्हा टाइगर रिजर्व के संचालक कर रहे हैं।
कान्हा पार्क प्रबंधन इन दिनों बफरजोन के आसपास के गांवों के तमाम आवारा कुत्तों को विशेषज्ञों से पकड़वाकर उनकी गिनती कराई जा रही है। साथ ही कुत्तों का ब्लड सैंपल लेने के काम में जुटा हुआ है क्योंकि भारत सरकार ने देश के 39 नेशनल पार्कों के प्रबंधन को अलर्ट जारी किया है,सरकार के इस अलर्ट जारी करने के बाद से कान्हा पार्क प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
सरकार के अलर्ट जारी करने के पीछे की वजह उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित दुधवा नेशनल पार्क में कुत्ते से उत्पन्न होने वाले खतरनाक वायरस ने एक बाघ की जान ले ली है। कैनाइन डिस्टेंपर नामक खतरनाक संक्रामक वायरस कुत्ता और बिल्ली प्रजाति से उतपन्न होती है,इसी खतरनाक वायरस ने 1994 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया स्थित सेरगटी लायस नेशनल पार्क में महामारी बन जमकर तबाही मचायी थी जिसमें करीब 800 शेरों की मौत हुई थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार भी गंभीरता बरत रहा है।