फर्रूखाबाद:सोमवार को अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओ में दो महिलाओ सहित टैम्पो चालक की मौत हो गयी| जबकि अन्य कई जख्मी हुये है|
दुर्धटना 1 :(मोहम्दाबाद)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैसेपुर निवासी सुनीता पत्नी श्रीकृष्ण राठौर व चम्पादेवी पत्नी करतार सिंह युवक अनिल पुत्र विशुनदयाल के साथ बाइक पर अपना आधार कार्ड बनबाने के लिये खिमसेपुर जा रही थी| ग्राम पसनिंगपुर के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के जोरदार टक्कर मार दी| जिसमे दोनों महिलाओ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया| घटना को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने जाम लगा दिया| जाम तकरीबन तीन घंटे तक लगा रहा| जिसके बाद मौके पर पंहुचे एसडीएम सुनील कुमार वर्मा ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया जिसके बाद जाम खुल सका|
दुर्घटना 2
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला हातामहमूद खां भीकमपुरा निवासी 45 वर्षीय जमीर पुत्र नसीर बीती शाम टैम्पो पर सामान लादकर अपने साथी व्यापारीयो के साथ कायमगंज जा रहे थे| तभी मार्ग में टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे टैम्पो सबार जमीर की मौत हो गयी| टैम्पो जमीर ही चला रहा था| घायल मोo असलम पुत्र चुन्नू खां, विकार पुत्र अनवर खां, फहीम पुत्र रहीश खां निवासी रामपुर बुरी तरह जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| व्यापारी गैस चूल्हा बेचने का कार्य करते थे|