बाइक सबारो ने युवती के कपड़े फाड़ने का किया प्रयास

Uncategorized

GIRLफर्रुखाबाद: रिमझिम बारिस के बीच पैदल अपने छोटे भाई के साथ दवा लेकर जा रही युवती के एक बाइक सबार ने कपड़े फाड़ने का प्रयास किया| लेकिन सफलता नही मिली| युवक मौका देखकर फरार हो गया|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी युवती अपने भाई के साथ दवा लेकर गाँव लौट रही थी तभी पीछे से आये बाइक सबार दो युवको ने उससे अश्लील हरकत कर दी| युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने गाली देते हुये उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया| लेकिन तभी कुछ रहागीरो ने उसे टोंक दिया|

पकड़े जाने के भय से बाइक सबार वापस सेन्ट्रल जेल की तरफ फरार हो गये| युवती ने बताया की वह युवको को नही जानती| युवती ने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया | घटना की जानकारी पुलिस को नही दी गयी|