एमपीडब्लू ने सीएमओ की गाड़ी तोड़ने का किया प्रयास

Uncategorized

mpwफर्रुखाबाद: एमपीडब्लू ने अपने नवीनीकरण की मांग को लेकर मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमकर गदर काटा| सीएमओ की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया गया| बाद में सभी को ज्ञापन लेकर बैरग लौटा दिया गया|

यूपी एमपीडब्लू एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाल के साथ तकरीबन दो दर्जन कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पंहुचे| उन्होंने अपना नवीनीकरण करने की मांग की और सीएमओ को कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लेने की बात कही| लेकिन सीएमओ ने बाहर आने से मना कर दिया| जिस पर विवाद हो गया|

गुस्साये एमपीडब्लू ने सीएमओ की कार तोड़ने का भी प्रयास किया| किसी बबाल को देखते हुये पुलिस को सूचना दी गयी| कुछ समय के बाद पुलिस फ़ोर्स मौके पर पंहुचा| सीएमओ ने बाहर आकर ज्ञापन लिया| अतुल कुमार ने बताया की कुछ दिन बाद अपनी मांगो को लेकर घरना दिया जायेगा|