फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान के सामने सदर तहसील दिवस मे कुल 123 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत हुए जिनमे से आठ का मौके पर ही जिलाधिकारी ने निस्तारण करवाया। आवास विकास निवासी फरियादी की मांग पर कि वहां सीवर चोक है जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीके श्रीवास्तव को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया। तहसील दिवस मे आज विद्युत से सम्बन्धित एक दर्जन से भी अधिक प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसका समाधान करने हेतु जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्र अधिशासी अभियंता विद्युत नगर क्षेत्र सुरेश कुमार को दिये।
तहसील दिवस मे जिलाधिेकारी ने उन जिलास्तरीय अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे तहसील दिवस के लम्बित मामलें शीघ्र ही निस्तारित करवाएं इसमे ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने कहा कि जन शिकायतें प्राथमिकता से सभी अधिकारी निस्तारित करना सुनिश्चत करें । पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने तहसील दिवस पर पुलिस सम्बन्धित प्रकरणों पर अपने अधीनस्थ थानेदारों कों त्वरित कार्रवाही किये जाने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास डा0 डीआर विश्वकर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।