फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिनी कामधेनु डेयरी योजना के अन्र्तगत स्थापित राधे डेयरी फार्म निकट कर्बला चिलसरा रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजना के अन्र्तगत जनपद मे कई डेयरी स्थापित की गई हैं जिनसे हजारों लीटर दुग्ध का उत्पादन रोज किया जा रहा है।
जनपद में पशु चिकित्सा विभाग इन डेयरी के स्थापना हेतु सक्रिय है इस विभाग के सहयोग से डेयरी योजना के लिइ ऋण लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। राधे डेयरी फार्म के संचालक गौरव वर्मा को भी डेयरी संचालन हेतु 39 लाख रू0 का ऋण बैंक से उपलब्ध करवाा गया शेष 13 लाख रू0 इन्होने स्वय लगाया आज इनके पास 24 दुधारू गाय भैंसें हैं जो कि प्रतिदिन करीब ढाई किंवटल दूध का उत्पादन कर रही हैं जिसकी खपत शहर मे ही रोज हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सबलपुर गंगापार क्षेत्र मे एक बड़ी डेयरी कामधेनु योजना के अन्र्तगत स्थापित की जा चुकी है जिसमे लगभग 100 गाय भैंसें दूध दे रही हैं ने कहा कि लोग इस व्यवसाय के लिए आगे आयें और योजना का शत प्रतिशत लाभ उठाकर जनपद को दूध के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं।
जब जनपद में दुग्ध उत्पादन अधिक होगा तो स्वतः ही मिलावटी दूध बाजार मे बिकना बन्द हो जाएगा और लोंगों को पीने के लिए शुद्ध दूध प्राप्त होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने डेयरी संचालक गौरव वर्मा के हौसले की तारीफ करते हुए इस डेयरी कोऔर बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ल, उपजिलाधिकारी सदर सुनील वर्मा, मुख्य पशचिकित्सा अधिकारी डा0पुष्प कुमार, व बीएसए योगराज सिंह भी उपस्थित रहे।