मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गया जेल

Uncategorized

010फर्रुखाबाद:थाना मऊदरवाजा के ग्राम बुडनपुर निवासी सुधीर यादव पुत्र ग्रीशचन्द्र को पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व चोरी के मामले में जेल भेज दिया है| पुलिस उसे तीन दिन बाद रिमांड पर लेगी|

पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने आरोपी सुधीर से मऊदरवाजा थाने में पंहुचकर पूंछताछ की| सुधीर ने बताया की वह 23 फरवरी की रात चोरी करने के इरादे से मोहल्ला अस्तबल तराई से गुजर रहा था। उसी समय एक मकान का गेट खुला हुआ मिल गया| तख्त पर सामने मोबाइल रखा था| मोबाइल को हमने उठा लिया|

यह करते मासूम ने उसे देख लिया| तो वह भागा किशोरी उसका पीछा करते हुए गुलाब के खेत में गिर गयी| जंहा से वह भाग गया| पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की लोकेशन पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया|