अदालत आया बंदी पुलिस को झटका देकर भागा

Uncategorized

kaidiफर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जाजपुर गोवा निवासी रामबरन सोमवार को न्यायालय पेशी पर लाया गया।वह जिला जेल में बंद जानलेवा हमला व दुष्कर्म का आरोपी है| वह सिपाही को झटका देकर फरार हो गया| पुलिस ने कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है|

फतेहगढ़ सेशन हवालात से वापस ले जाते समय बंदी सिपाही अभिनव कुमार को जोर का झटका देकर भाग खड़ा हुआ। बंदी को भागता देखकर हवालात के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों व वकीलों ने उसका पीछा कर उसे न्यायालय परिसर के बाहर गंगा कटरी स्थित खेतों में दबोच लिया।हवालात प्रभारी जगदीश ने बताया कि सेशन हवालात में पेशी के लिए रामबरन सहित 122 बंदी जिला जेल से लाये गये थे। वापस आते समय वह सिपाही से हाथ छुड़ाकर भाग खड़ा हुआ।

पीछा कर उसे दबोच लिया गया। आर आई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बंदी के भागने की सूचना मिली थी। सिपाही अभिनव की ओर से आरोपी के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

आरआई ने बताया कि एसआई शब्बीर हुसैन व पुलिस बल के साथ सेशन व सदर हवालात में दिन में सघन चेकिंन अभियान भी चलाया गया था। हवालात पर तैनात पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी घटना हो गई।