पुलिस की सक्रियता से बरामद हुई गर्मागर्म शराब

Uncategorized

co city copyफर्रुखाबाद: पुलिस ने रविवार की शाम शहर कोतवाली के मोहल्ला रामलीला गड्ढा में छापेंमारी के दौरान सैकड़ो लीटर लहन व कच्ची शराब नष्ट की| शराब बनाने वाले अपने घरो में ताल ड़ाल कर गायब हो गये|

सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स ने जबरदस्त छापेमारी की| पुलिस ने एक एक घर को खोलकर चेक किया| किसी घर में जमीन में तो किसी घर में कमरो के अंदर शराब बरामद हुई| छतो पर भी दारू मिली जिसे नष्ट किया गया| पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुलिस कई गैस सिलेंडर, शराब बनाने के उपकरण, लोहे के वर्तन, गैस चूल्हा अपने कब्जे में ले लिए|
पुलिस ने जिस समय छापे मारी की उस समय अधिकतर लोग घरो में ही थे| पुलिस को देखकर कई लोग अपने कमरो व मकानो में ताले डालकर भाग गये| पुलिस ने लकूला में कच्ची शराब का धंधा बंद करा रखा है| जिस पर रामलीला गड्ढा में शराब बनाने का धंधा जोर पकड़ रहा है|

इस दौरान शहर कोतवाल आरपी यादव, फतेहगढ़ कोतवाल कुंबर बहादुर सिंह, कादरी गेट चौकी प्रभारी राजेश कुमार ,दारोगा श्री कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद रहे|