जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आज नया राजनीतिक इतिहास बन गया। पहली बार कश्मीर में कमल खिल गया। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बन गई। इस सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पीडीपी प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बीजेपी के निर्मल सिंह राज्य के उप-मुख्यमंत्री बने हैं। निर्मल सिंह जम्मू-कश्मीर में मंत्री बनने वाले बीजेपी के पहले विधायक हैं।
राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण जम्मू यूनिवर्सिटी के जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती इस समारोह में शामिल थे। पीएम ने मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई भी दी।
बीजेपी के लाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर सरकार में बतौर मंत्री डोगरी भाषा में शपथ ली। राज्य में चुनाव से पहले दिल्ली आकर पीएम मोदी से मुलाकात कर सुर्खियों में आए अलगाववादी नेता सज्जाद लोन को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती मोहम्मद सईद को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।