फर्रुखाबाद: होली त्यौहार नजदीक आने पर एक बार फिर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेंमारी तेज कर दी है| गुरुवार को टीम ने चौक बाजार स्थित खोवा की दुकानो से चार नमूने सील किये|
टीम के पहुंचते ही मंडी में खोवा बेच रहे लोग बाल्टियां लेकर भाग खड़े हुए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार शंखवार ने बताया कि बछलैया निवासी अरबिंद कुमार, खुड़नाखार निवासी रामू, जनपद शाहजहांपुर के परौल निवासी राजेंद्र सिंह व कासगंज के थाना गंजडुड़वारा के गांव गढ़का निवासी अशोक के खोवा के नमूने सील किये गये।
नमूनों को जांच के लिये लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जायेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस वर्मा साथ रहे।