रिटायर्ड दरोगा को दिन दहाड़े लूटा

Uncategorized

ramprkash drogaफर्रुखाबाद: बैंक से रुपये निकाल कर टैक्सी से जा रहे रिटायर्ड दरोगा को बाइक सबार बदमाशो ने लूट लिया| मौके पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद निवासी रिटायर्ड दरोगा रामप्रकाश फतेहगढ़ स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे| जिसके बाद वह फतेहगढ़ स्थित पेट्रोल पम्प से टैक्सी में सबार होकर निकला| रामप्रकाश चालक की बगल वाली सीट पर बैठा था| जब वह भोलेपुर हनुमान मंदिर के निकट पंहुचा तो पीछे से आये काली पल्सर सबार बदमाशो ने बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया|

जब तक वह कुछ समझ पाता की बाइक सबार लुटेरे फरार हो गए| घटना की सूचना पर पंहुचे कोतवाली के एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग ने जाँच की इसके बाद पीड़ित को कोतवाली ले आये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने तैयारी कर रही है|