दस दिन में शुरू होगा लोहिया मूर्ति का सुंदरी करण: डॉ जितेंद्र

Uncategorized

dr jitendrफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव की प्रेस वार्ता में बोलते हुए डॉ० जितेंद्र सिंह यादव ने कहा है की दस दिन के अंदर लोहिया प्रतिमा के सुंदरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा|

सपा के जिलाकार्यालय में बुलाए गयी प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने नदौरा निवासी प्रदीप यादव को युवजन सभा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है| इस दौरान उन्होंने आवास विकास स्थित लोहिया प्रतिमा के सुंदरीकरण कराने जाने की बात कही | इससे पूर्व सभी ने लोहिया प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया|

इस दौरान डॉ धीरज यादव. प्रवक्ता मंदीप यादव, कम्पिल चेयरमैंन आदि मौजूद रहे|