स्वयं सहायता समूह बनाकर दिया रोजगार

Uncategorized

dm sanjyफर्रुखाबाद: शहर के लकूला स्थित गिहार बस्ती के उत्थान के लिए चलाये गए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कमेटी के लोगो को टेंट हाउस खुलबाकर जिलाधिकारी ने नई शुरुआत कर दी|

लकूला बिर्राबाग में बसुन्धरा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने खोले गए स्वयं सहायता समूह का उद्धाटन किया| इस दौरान उन्होंने कहा की लकूला बस्ती के लोगो ने जिस तरह से अबैध शराब बनाने का धंधा बंद कर एक नई दिशा में कदम रखा है वह सराहना के लायक है|

श्री सिंह ने कहा की प्रशासन के अधिकारियो ने भी इस पहल में भरपूर सहयोग किया| उन्होंने कहा की बीते दिनों कच्ची शराब के पीने से आधा सैकड़ा लोगो की मौत हो गयी थी| जिसके बाद लकूला बस्ती को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया गया|

टेंट हाउस को समूह के लोगो को सौपते हुए उन्होंने ने सभी को ईमानदार से चले की सलाह दी| इस दौरान लकूला बस्ती के लिए मिथलेश अग्रवाल ने एक लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया इसके साथ ही रोहित गोयल ने 11 हजार और कामिनी कौशल ने पांच हजार, 11 सौ रुपया राकेश श्रीवास्तव , एक हजार चमन शुक्ला , नगर के शिक्षको ने चार कुंतल अनाज उपलव्ध कराया|

इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, पीडी डीआर विश्वकर्मा, डीआईओएस भगवत पटेल, राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह, कुलदीप सिंह, नीरज शुक्ला, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे|