तेज प्रताप का तिलक आज, सैफई में सभी का ग्रीन-रेड कारपेट वेलकम

Uncategorized

21_02_2015-20upd04लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ देश के सैकड़ों वीआईपी का इटावा के सैफई में ग्रीन-रेड कारपेट वेलकम होगा। सपा सुप्रीमो के पौत्र तथा मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव उर्फ तेजू के तिलक समारोह में आज नामचीन हस्तियों का जमावड़ा होगा। पूरे पंडाल में लाल व हरे कारपेट बिछाये गए हैं।

इटावा के सैफई में राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव कल ही सैकड़ों लोगों के साथ तिलक चढ़ाने के लिए सैफई पहुंच गये हैं। तेज प्रताप का विवाह लालू प्रसाद यादव की पुत्री राजलक्ष्मी के साथ दिल्ली में 26 फरवरी को होना है। मैनपुरी के सांसद व सपा प्रमुख मुलायम के पौत्र तेज प्रताप ङ्क्षसह यादव के तिलक के लिए मंच तैयार है। मुलायम सिंह यादव का का आल टाइम फेवरिट बनारस का बैंड पहुंच चुका है। हरी-लाल रंग की कालीन बिछ चुकी है। अतिविशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए कई किलोमीटर तक की बैरीकेडिंग के साथ सफाई के लिए 700 कर्मचारी लगे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के साथ तिलक चढ़ाने के लिए अतिथियों का आगमन चुका है। कल दिनभर तैयारियां चलती रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ ङ्क्षसह सहित विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए विशेष प्रकार के सोफों का इंतजाम किया गया है। बैरीकेङ्क्षडग का इंतजाम भी पुख्ता है। सैफई की सड़कों की साफ-सफाई व साज सज्जा का कार्य तेजी से पूरा किया गया है।

कई प्रदेशों के व्यंजनों का मिलेगा जायका

तेज प्रताप के तिलक में अतिथियों के लिए देश के लगभग सभी प्रांतों के व्यंजन तैयार किये जा रहे हैं। चोखा बाटी, सत्तू, सरसों का साग, मक्के की रोटी, दाल बाटी का विशेष इंतजाम किया गया है। इसके अतिरिक्त डोसा, चाउमीन, राज कचौड़ी, दही बड़ा, चाट, मूंग की दाल का चीला आदि भी होगा। विशिष्ट अतिथियों के अलावा चार पंडालों में अन्य लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। तीन पंडाल पुरुषों के लिए व एक महिलाओं के लिए है। यहां पर दही के आलू, कद्दू, पूड़ी, मिक्स सब्जी, गुलाब जामुन व इमरती का इंतजाम किया गया है। खाना बनाने की व्यवस्था आगरा के माना कैटरर्स व टूंडला के ब्रह्मचारी को सौंपी गई है। विशालकाय पंडाल में जयपुर के साथ ही लखनऊ और दिल्ली के कारीगर लगाए गए हैैं। वाटरप्रूफ पंडाल की भव्यता निहारने भर को हजारों की भीड़ उमड़ रही है।

हवाई पट्टी से सैफई तक बैरीकेडिंग

तेजप्रताप के तिलक में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सैफई हवाई पट्टी से लेकर सैफई तक के 10 किमी के क्षेत्र में दोनों रास्तों पर बैरीकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सैफई हवाई पट्टी के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।

मोदी आगरा के हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से चलकर प्रात: 10.15 बजे सैफई हवाई पट्टी पर आयेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सैफई महोत्सव पंडाल पहुंचेंगे। वह करीब एक घंटा कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। 11.20 बजे वापस चले जाएंगे। मोदी के रहने व खाने का इंतजाम पॉवर कारपोरेशन के गेस्ट हाउस में किया गया है। इनके लिए सूइट नंबर पांच आरक्षित किया गया है।

बनारस का पंजाब बैंड बजायेगा विशेष धुन

तेज प्रताप के तिलकोत्सव में बनारस का पंजाब बैंड विशेष धुन बजायेगा। बैंड का 24 सदस्यीय दल देर शाम सैफई पहुंचा। पंजाब बैंड ने 14 धुनों को मिलाकर एक विशेष धुन तिलकोत्सव के लिए तैयार की है। जिसको कार्यक्रम स्थल पर बजाया जाएगा। मुलायम ङ्क्षसह यादव परिवार की हर शादी में पंजाब बैंड गवाह बना है। बैंड ने इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव की शादी में भी अपनी सेवाएं दी थीं। मुलायम ङ्क्षसह परिवार के कार्यक्रमों में इस बैंड को ही बुलाया जाता है।

वीवीआइपी कॉटेज में मेहमान

वीवीआइपी मेहमानों के लिए वीवीआइपी कॉटेज बनाए गये हैं। जयपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इन कॉटेज में घर जैसी सुविधाएं हैं। डबल और थ्री बेड के करीब दस गुणा पंद्रह फुट में बने कॉटेज के भीतर किसी होटल के रूम का ही गुमान होता। नहाने से लेकर भोजन तक इसी कॉटेज में मिलेगा। मेहमानों की आवभगत के लिए बावर्दी सेवक भी तैनात हैं।

चप्पे चप्पे पर फोर्स

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कानपुर व आगरा रेंज से आए पुलिस बल की तैनाती सैफई महोत्सव पंडाल से की गई। पुलिस कर्मियों को परिचय पत्र वितरित किये गये हैं। 11 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, आठ पुलिस अधीक्षक, सात एएसपी, 20 डीएसपी, 40 निरीक्षक, 210 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 900 सिपाही पुरुष, 50 महिला सिपाही और एटीएस की कमांडो टीम, एंटी सबोटाज टीम और बम निरोधक दस्ता समेत पुलिस बल लगाया गया। अन्य जिलों से छह अपर जिलाधिकारी व 10 उपजिलाधिकारी तैनात किये जाएंगे। समारोह पर नजर रखने के लिए 12 सौ सीसीटीवी कैमरों लगाए गए हैं।

बहन की ससुराल में प्रफुल्लित दिखीं लालू की बेटियां

छोटी बहन राजलक्ष्मी की ससुराल में आकर बड़ी बहनें प्रफुल्लित दिख रहीं थीं। वे सारी व्यवस्थाओं को बखूबी निहार रहीं थीं। लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी की ससुराल सैफई में उनकी बड़ी बहनें मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, रागिनी यादव व धन्नू यादव उतरीं तो खुश दिखीं।

लग्न का समय : 10:30 बजे

लग्न मंडप में 25 लोग मौजूद रहेंगे (वर और वधू पक्ष के 25 लोगों की सूची एसपीजी को सौंपी गई)

– लग्न मंडप को शाम से ही एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया।

सैफई में अदनान सामी ने बखेरा जलवा

सांसद तेज प्रताप ङ्क्षसह यादव के तिलकोत्सव की पूर्व संध्या में बिहार से आये मेहमानों के लिए आयोजित संगीत कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अदनान सामी ने लोगों को जमकर झुमाया। सामी ने खुद पियानो बजाकर संगीत की मधुर धुनें निकालीं। देर रात शुरू हुए इस कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम ङ्क्षसह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जदयू अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, रामगोपाल यादव, शिवपाल ङ्क्षसह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप ङ्क्षसह यादव परिवार सहित मौजूद थे।