दिल्‍ली: सचिवालय में प्रवेश पर रोक से नाराज पत्रकारों का हंगामा

Uncategorized

delhitohfa16नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पहली बार कैबिनेट की बैठक की और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रेसवार्ता के लिए अधिकृत किया।

पहले से तय कायक्रम के मुताबिक उपमुख्यमंत्री सिसोदिया प्रेस वार्ता करने आए। वहां उनके पहुंचते ही पत्रकारों ने सचिवालय में प्रवेश पर रोक को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और हंगामा करने लगे। हालात बिगड़ता देख सिसोदिया प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए। बाद में सूचना दी गई कि प्रेसवार्ता आज रद्द कर दिया गया है।

खबर है कि केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बिजली और पानी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। लेकिन पत्रकारों के हंगामे के कारण इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि अब प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी।

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान बिजली बिल आधा करने और प्रतिमाह 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने के साथ ही पूरी दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई, मुफ्त शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने का वादा किया है।

बताते चलें कि पिछली बार 49 दिनों की आप सरकार के दौरान मीडियाकर्मियों के लिए सचिवालय का दरवाजा खोल दिया गया था। वहां से लगातार खबरें रिपोर्ट की जा रही थी। इससे सरकार को भी काफी परेशानी हुई थी। कहा जा रहा है कि इसी के मद्देनजर इस बार सचिवालय में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।