सांसद हेमामालिनी का प्रतिनिधि भगोड़ा घोषित

Uncategorized

hemaaलखनऊ:मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद फिल्म स्टार हेमामालिनी के प्रतिनिधि को मथुरा की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों को साफ सुधरे प्रतिनिधि बनाने पर जोर लगा रहे हैं, लेकिन मथुरा से भाजपा सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा धोखाधड़ी के मामले में फंसे हैं। उन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित करते हुए कुर्की की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। सांसद का कामकाज देखने वाले जर्नादन शर्मा पर ठेकेदार कंपनी में फर्जीवाड़े समेत कई गंभीर आरोप हैं।

यह मामला करीब तीन वर्ष पहले का है। अगस्त 2012 में शोभाराम शर्मा कांट्रेक्टर फर्म के मालिक शोभाराम शर्मा ने शिकायत की थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के एक प्रोजेक्ट में उन्होंने जनार्दन शर्मा के साथ 30 फीसद की पार्टनरशिप की थी। इसी दौरान कई जगह उनके फर्जी दस्तखत बना दिए। जांच फोरेंसिक लैब से कराई गई तो आरोप सही साबित हो गए। अदालत ने धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, चोरी, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में वारंट जारी कर दिया, लेकिन जनार्दन शर्मा लंबे समय से हाजिर नहीं हुए।

एसीजेएम चतुर्थ की अदालत ने चार चार फरवरी को अदालत में हाजिर होने के आदेश जारी किए थे, लेकिन आरोपी ने नजरंदाज कर दिया। इसके बाद अदालत ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए भगोड़ा मान लिया है और कुर्की के लिए पुलिस को समय दिया है। थाना हाईवे के जांच अधिकारी ने बताया है कि तय समय सीमा में आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई होगी।