आवास विकास कालोनी में बोरी से महिला का शव MILA

Uncategorized

MURDER LADYफर्रुखाबाद : शहर कोतवाली की आवास विकास कालोनी में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के नजदीक अवर अभियंता कैलाश राजपूत के मकान के सामने शुक्रवार की दोपहर एक बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार रात किसी समय उसकी हत्या कर शव डाला गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये कई ¨बदुओं पर जांच की जा रही है।

पुलिस के बोरी खोलने पर उसमें करीब 30 वर्षीय महिला का शव मिला। उसकी हत्या रस्सी से गला घोटकर की गई थी। हाथ-पैर भी बंधे थे। चेहरा काला पड़ चुका था। शरीर पर मारपीट व सूजन के भी निशान थे। एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, सीओ सिटी वाईपी ¨सह, कोतवाली के एसएसआई मौके पर पहुंचे। शव लोहिया अस्पताल में रखवा दिया। प्रशांत कुमार ने बताया कि वह सुबह 8 बजे दूध लेने के लिये घर से निकले तो उन्हें बोरी रखी दिखाई दी। लोग अक्सर अपना सामान व साइकिल आदि खड़ी कर जाते हैं, जिससे वह समझे कि कोई बोरी रख गया है। दोपहर बाद तक कोई व्यक्ति बोरी लेने नहीं आया तब उन्होंने चौकी पर सूचना दी।

चौकी प्रभारी डेढ़ छैल ने सिपाहियों के साथ आकर बोरी खोली तो उसमें महिला का शव मिला। महिला पीली साड़ी, काला स्वेटर, पीला ब्लाउज पहने थी। उसके एक पैर में तोड़िया व अंगुलियों में तीन-तीन बिछुआ, कान में आर्टीफीशियल कुंडल व हाथ में कड़े थे। फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल व लोहिया अस्पताल में रखे शव का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये। एसएसआई हरिश्चंद्र ¨सह ने बताया कि मकान मालिक के पुत्र प्रशांत कुमार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या व शव गायब करने के उद्देश्य से फेंकने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार रात किसी समय उसकी हत्या कर शव डाला गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये कई ¨बदुओं पर जांच की जा रही है। घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।