विदेशी बैंकों में है यूपी के 500 लोगों के अकाउंट, आयकर विभाग ने दी नोटिस

Uncategorized

लखनऊ: विदेशी बैंकों में भारतियों के जमा काले धन का एक ब्यौरा आयकर विभाग को मिला है जिसके बाद आयकर विभाग ने इन कथित खाताधारकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी बैंकों से आयकर विभाग को विदेशी बैंकों में खाता खुलवाने वालों की एक लिस्ट मिली है| इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश पीछे नहीं है| आयकर विभाग को मिली इस लिस्ट में यूपी के भी 500 लोगों का उल्लेख हैं जिनके करोडो रुपये विदेशी बैंकों में जमा है| आयकर विभाग ने इन करोड़पतियों के खिलाफ एक नोटिस जारी कर दिया है|

आयकर विभाग ने अपनी नोटिस में इन खाता धारकों से पूछा है कि विदेशी बैंकों में खाता खुलवाने के क्या कारण है और इनमे जमा धनराशि कहाँ से आयी? उन्होंने इन खाताधारकों से उन खातों में जिन अकाउंट से ट्रांसफर किये जाते हैं उसका ब्यौरा भी माँगा गया है| साथ ही आयकर विभाग ने इन खातों से मिलने वाले ब्याज के खर्चे का भी ब्यौरा माँगा है|

सूत्रों के अनुसार, विदेशी बैंकों में यूपी के जिन करोड़पतियों के नाम का उल्लेख है उनमे लखनऊ और नोएडा के कई उद्योगपति, आईएएस अधिकारी और राजनेता भी शामिल हैं| यह अकाउंट अमेरिका, इंग्लैंड, फ़िनलैंड और कनाडा के बैंकों में खोले गए हैं| आयकर विभाग की इस नोटिस के बाद प्रदेश के करोड़पतियों में हड़कम्प मच गया है|

जल्द ही पर्दाफाश टीम आपको यूपी के उन चेहरों से भी अवगत कराएगी जिन्होंने विदेशी बैंकों में खाता खुलवाकर अपने काले धन को एकत्र किया है|