JNI डेस्क: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाओं से सबको बोल्ड करने वाली मल्लिका सहरावत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर सबको बोल्ड कर दिया की दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल उनकी आने वाली फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में काम करने वाले थे।
मल्लिका बृहस्पतिवार को पंजाबी बाग में फैशन डिजाइनर करिश्मा सोढ़ी के स्टोर ओपनिंग के मौके पर पहुंची थी। मल्लिका ने कहा कि केजरीवाल ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी थी।
लेकिन काम की व्यस्तता और फिल्म का काम देरी से शुरू होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। बाद में उनके इस रोल को नसीरूद्दीन शाह ने निभाया।
फिल्म में नसीरूद्दीन शाह एक एक्टीविस्ट की भूमिका में हैं जो कि एक युवती के गायब होने की वजहों व राजनीतिज्ञों को बचाने में जुटी पुलिस के खिलाफ जांच करने के लिए मोर्चा खोल देते हैं।
दरअसल, यह फिल्म राजस्थान में भंवरी देवी की कहानी से मिलती जुलती है। भंवरी देवी वहीं हैं जिनकी एक सीडी किसी राजनेता के साथ आई थी। मल्लिका फिल्म में भंवरी देवी की जगह अनोखी देवी का रोल कर रही हैं।
मल्लिका ने कहा कि फिल्म पर काम 2010 में शुरू हुआ था। लेकिन फिल्म का काम देरी से शुरू हुआ। फिल्म में मल्लिका, नसीरूद्दीन शाह के अलावा ओमपुरी, आशुतोष, अनुपम खेर समेत अन्य कलाकार काम कर रहे हैं।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.