फर्रुखाबाद: (कमालगंज) जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह चौहान ने कमालगंज ब्लॉक में एएनएम व ग्रं प्रधानो की बैठक में प्रधानो को गावो में विधुत रोकने में सहयोग करने की बात कही के साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की विधुत चोरी के दौरान कटिया पकड़े जाने पैर उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न करा कर सीधा विधुत कनेक्शन ही दे दिया जायेगा
डीएम ने एनएम व प्रधोने के साथ सफाई व स्वस्थ विषय पर लम्बी बात की उन्होंने कहा की सफाई के लिए दोनों के पास वार्षिक दस हज़ार रूपए शासन से आता हैं लेकिन दोनों ही इस पैसे का उचित प्रयोग नहीं कर रहे हैं| प्रधानो ने डीएम से यह शिकायत की एएनएम गाँवो में आकर ग्रामीणो व् प्रधानो के साथ बैठक नही करती| जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा की जनपद की सभी एएनएम तत्काल रोक दिया जाये जब तक की सभी अपना काम सुचारू रूप से ना करने लगे|
उन्होंने कहा की बिजली चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ता पर मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा वल्कि उस जगह के लाइन मैं पर ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा| उपभोक्ता को सीधा कनेक्शन दिया जायेगा| डीएम ने बैठक में मौजूद विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी की जमकर की तारीफ की|