आप का ‘स्वच्छता अभियान’, दिल्ली में विपक्ष साफ!

Uncategorized

arvindkejriwal.newनई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी ही देर में सामने आ जाएंगे, लेकिन तस्वीर पूरी तरफ साफ दिख रही है कि केजरीवाल की सुनामी के सामने सारी पार्टियां साफ हो गई हैं। जहां बीजेपी 4 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस का दिल्ली से सुपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी के सारे दांव फेल साबित हो गए और कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी कृष्णा नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा से आगे चल रही हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कैंडिडेट सीमापुरी, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी, रोहिणी, देवल और आर.के. पुरम सीट पर आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राखी बिडलान मंगोलपुरी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजकुमार चौहान से आगे चल रही हैं।

अभी तक के रुझानों पर नजर डाले तो आप 65 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजपी ने सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त बनाए रखा है।

साल कुल सीट विजेता पार्टी सीटें पराजित पार्टी सीटें
1951 42 कांग्रेस 39 भारतीय जनसंघ 5
1972 56 कांग्रेस 44 भारतीय जनसंघ 5
1977 56 जेएनपी 46 कांग्रेस 10
1983 56 कांग्रेस 34 बीजेपी 19
1993 70 बीजेपी 49 कांग्रेस 14
1998 70 कांग्रेस 52 बीजेपी 15
2003 70 कांग्रेस 47 बीजेपी 20
2008 70 कांग्रेस 43 बीजेपी 23
2013 70 बीजेपी 31 आम आदमी पार्टी 28