मरीज की मौत पर अस्पताल में जमकर हंगामा,पिटते-पिटते बचे डॉ०आर सिंह

Uncategorized

dr aar singh copyफर्रुखाबाद: बीते दिन शहर के आवास विकास स्थित डॉ० आर सिंह के अस्पातल में भर्ती कराये गये जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज समधान गोरी नवादा निवासी 40 वर्षीय रिजवान अहमद की शनिवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी| जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी कर दिया| मौके पर पंहुचे जिलापंचायत अध्यक्ष तहसील सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य एके राठौर अादि ने अस्पताल में जमकर विवाद किया| चिकित्सक के खिलाफ परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|

मृतक रिजवान अहमद के भाई असलम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की उसने अपने भाई को बीते दिन शाम को तीन बजे डॉ० आर सिंह के अस्पताल में भर्ती कराया था| डॉ० ने इलाज शुरू कर दिया इसके बाद डॉ० आर सिंह ने अपने कम्पाउण्डर से कहा की इस मरीज के एक इंजेक्शन लगा दो ताकि वह और अधिक बीमार हो जाये और ज्यादा दिन तक भर्ती रहे| कम्पाउण्डर द्वारा एज्जेक्शन लगाते ही मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी|
जब इस संबंध में चिकित्सक से कहा तो डाकटर गुस्सा करने लगे और मरीज को सामान सहित अस्पताल के बाहर निकल दिया| जिससे उसके भाई की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी| जब इस संबंध में डॉ० आर सिंह से कहा तो उनके साथ अन्य कई कम्पाउण्डर गली गलौज देने लगे| इसके बाद मुझे व् मेरे साथियो को जान से मारने की धमकी भी दी|

घटना के बाद से परिजन आक्रोशित हो गये| उन्होंने बड़ी संख्या में चिकित्सक के कक्ष में हमला बोल दिया| उसके साथ समधन के चेयर मैं नंकिम अहमद आदि चिकित्सक से वार्ता करने लगे उसक साथ कांग्रेस नेता बसीमुज्जमा खां भी आ गये| चिकित्सक के साथ मारपीट करने की नौवत आ गयी| ऐसी बीच आवास विकास चौकी प्रभारी डेढ़ छैल आ गये और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया| लेकिन भीड़ ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दी| जैसे तैसे मामला शांत कराया गया|

इसके बाद जिलापंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के साथ जिला पंचायत सदस्य एके राठौर आदि आ गये और उन्होंने अस्पताल में घुसकर चिकित्सक के कमरे में लात मारकर खोल दिया| जमकर गली गलौज भी किया गया| पुलिस न एडोनो को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस को धक्का धक्का देकर हटा दिया और अंदर घुस गये| जिसके बाद मृतक के भाई असलम ने तहरीर दी| पुलिस मुकदमा लिखने जा रही है|