बरेली-कासगंज रेलमार्ग मार्च में होगा चालू: जीएम

Uncategorized

gm snjiv mishraaफर्रुखाबाद: सुबह तड़के रेलवे स्टेशन पंहुचे गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने निरीक्षण के उपरांत के महत्पूर्ण दिशा निर्देश दिये| उन्होंने कहा की बरेली कासगंज रुत को मार्च माह में चालू कर दिया जायेगा|

जीएम स्पेशल ट्रेन से अपने अधिकारियो के साथ सुबह फर्रूखाबाद स्टेशन पर 7.15 बजे पंहुचे| इसके बाद उन्होंने 8.40 बजे जीएम ने स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने बुकिंग ऑफिस, बेटिंग रूम,कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, बुकिंग खिड़की चार्ट का गहन निरीक्षण किया| प्लेट फार्म पर लगे नल से पानी निकलता देख जीएम राजीव मिश्रा भड़क गए| उन्होंने तत्काल पानी को दुरुस्त करने के निर्देश दिये| आरक्षण केन्द्र को बुकिंग कार्यालय में चालू करने का निर्देश दिया। यात्रियों की सुविधा के लिये प्लेटफार्म नम्बर 3 व 4 को हाईलेबिल का बनाने का निर्देश दिया।जीएम ने प्लेटफार्म नम्बर 1 से 4 तक 3 डिसप्ले बोर्ड लगाने को कहा। गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने आज यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को हाईलेबिल बनाने व आरक्षण केन्द्र को हटाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया की रेल वजट जल्द आने वाला है| नई ट्रेनों की संख्या से उसी से पता चलेगा| उन्होंने कहा की बरेली-कासगंज रूट में रामगंगा के पुल पर कुछ काम चल रहा है| जिसको फरवरी के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा| मार्च में रूट को शुरू कर दिया जायेगा|

इसके बाद जीएम नौ बजकर 40 मिनट पर ट्रेन द्वारा कानपुर के लिए रवाना हो गए| इस दौरान डीआरएम चन्द्रमोहन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कमर्शियल अधीक्षक नीलिमा सिंह, उपमहाप्रबंधक संजय यादव, सीआरएस गोरखपुर प्रशांत कुमार वाजपेयी, स्टेशन अधीक्षक जेपी श्रीवास आदि मौजूद रहे|
निरीक्षण के दौरान सर्वोदय मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह का जीएम से ना मिलपाने से विवाद हो गया| जिसको लेकर जमकर जीएम के खिलाफ नारेवाजी की गयी|