नई दिल्ली:चुनावी घमासान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के अंबेडकरनगर में रैली की। इस दौरान मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। मोदी ने तमाम सर्वे पर भी सवाल उठाए। मोदी ने विकास के नाम पर जनता से वोट मांगे।
मोदी ने कहा कि विपक्ष को एक गरीब का पीएम बनना हजम नहीं हो रहा है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया को 125 करोड़ लोगों की ताकत पर भरोसा है। मोदी ने कहा कि विकास ही मेरी राजनीति का मकसद है। हम झुग्गी की जगह पक्के मकान देंगे। मुझे दिल्ली वालों का आशीर्वाद मिला है। गरीबों की मदद के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।
नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाजारू सर्वेक्षणों को खारिज करते हुए लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित करने वालों से सावधान रहने को आगाह किया। मोदी ने वादा किया कि वह दिल्लीवासी होने के नाते इसके विकास की जिम्मेदारी खुद उठाएंगे।
मोदी ने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर नाम लिए बिना तीखा हमला बोला। उन्होंने चुनावी सर्वेक्षणों को लेकर लोगों को आगाह किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कुछ बाजारू लोगों ने सर्वेक्षण पेश करके खुद को 50 सीटें दे दी थीं, लेकिन नतीजे आए तो वे सबसे बड़ी पार्टी भी नहीं बन पाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी के चुनाव में मुझे भी बुरी तरह से पराजित होने की भविष्यवाणी कर दी गई थी।
मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को गुमराह करने के कैसे कैसे षडयंत्र चल रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा खुद को वाराणसी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश में मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, चंद्रबाबू नायडू, मायावती, ममता बनर्जी जैसे कई बड़े राजनेता हैं जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए दिया है, लेकिन इनमें से किसी ने खुद को प्रधानमंत्री के रूप में पेश नहीं किया था।
मोदी ने कहा कि जो लोग खुद नहीं चुने जा सकते हैं वे खुद को प्रधानमंत्री बता कर प्रचारित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार हो गई है। खुद को नेकदिल बताने वालों का कच्चा चिट्ठा खुल गया है। जनता गलती को माफ कर देती है, पर धोखा नहीं माफ करती। मोदी ने आप पर चंदा लेने के मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी वेबसाइट पर खुद उनका (मोदी का) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी नाम पाया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में दरार डालने का प्रयास कर रहे हैं।