तहसील दिवस में मुड़ौल के पंचायत सचिव सस्पेंड

Uncategorized

DM THSIL DIVASफर्रुखाबाद:(कायमगंज)तहसील दिवस में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कायमगंज ब्लाक के गांव मुड़ौल के ग्रामीणो शैलेंद्र, प्रेमराज, आलोक, दयानंद आदि की शिकायत पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया|

ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को गांव में मनरेगा कामों में गड़बड़ी पर पहले प्रार्थना पत्र दिया था। इसकी जांच डीपीआरओ ने 23 जनवरी को की थी, लेकिन कार्रवाई में पंचायत सेक्रेट्री ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये। इससे जांच नहीं हो सकी। वहां मौजूद डीपीआरओ गिरीश चंद्र ने भी कहा कि उस दिन के बाद भी कई बार अभिलेख मांगे गये, लेकिन नहीं मिले। जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने को कहा।

तहसील दिवस में भी सोते रहे अधिकारी

फर्रुखाबाद : सदर तहसील दिवस में मंगलवार को न्यायिक तहसीलदार आरपी चौधरी ने समस्याएं सुनीं। तहसीलदार संजीव ओझा भी कुछ देर के लिए तहसील दिवस में बैठे। वरिष्ठ अधिकारी के मौजूद न होने से अधिकांश समय अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी खर्राटे भरते रहे। मात्र 70 मामले ही पंजीकृत किये गये। जिन पर संबंधित विभागों को जांच करने का आदेश दिया गया। शहर के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी रामजी अवस्थी ने शिकायत की कि वर्ष 2002 व 2004 में नगरपालिका परिषद ने मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने के लिए चिह्नांकन किया था, जिससे नाले का निर्माण हो सके। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया और नाले का निर्माण दूसरी जगह कराया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों को नाला निर्माण से जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलेगी।