फर्रुखाबाद: बीते दिन लखनऊ में प्रदेश के सामने फर्रुखाबाद के भाजपा नेताओ की कलाई खुली तो सभी दूध का दूध और पानी का पानी हो गया| फर्रुखाबाद को तब पिछड़ी सदस्यता वाले जिले में डाला गया जब उसी जनपद का क्षेत्रीय सदस्यता प्रभारी भी है| अपनी कटी नाक बचाने के लिए बीजेपी के जिले के कई नेता लग गए है|
मंगलवार को आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाई गयी बूथ चलो अभियान के अंतर्गत बैठक में पिछले दो चरणो में हुई सदस्यता की समीक्षा के लिए आने वाले 5 -6 फरवरी को मंडलश: बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया गया| बूथ प्रवासी को इस समीक्षा बैठक में सदस्यता सूची उपलब्ध कराने की बात गयी है|
बूथों पर हुई सदस्यता की समीक्षा के साथ- साथ सदस्यता सूची जमा करने को कहा गया| सक्रिय सदस्य बनने के लिये 100 सदस्य बनाना जरूरी है| इन सदस्यों की सूची 28 फरवरी तक जमा की जायेगी|
इस दौरान क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख सत्यपाल सिंह, पूर्व सांसद मुकेश राजपूत, डॉ० मिथिलेश अग्रवाल, डॉ भूदेव सिंह राजपूत, जिलामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष वर्मा, वीरेंद्र कठेरिया, दिलीप कुमार, भाष्कर दत्त द्विवेदी|