भागीरथी में लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी

Uncategorized

raamngriyaफर्रुखाबाद: बीते एक माह से चल रहे आस्था के केंद्र रामनगरिया मेले का आज समापन हो गया| लाखो लोगो ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया|

कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिविध ( दैहिक, दैविक और भौतिक) ताप नाशिनी मां गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया। पूर्णिमा तिथि सोमवार के रात से लगने पर स्नान-दान का सिलसिला भोर से आरंभ हो गया, सूर्योदय होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। स्नान कर सूर्यदेव को जलांजलि देकर स्तुति की, फिर तीर्थपुरोहितों के मंत्रोच्चार के यथासंभव दान किया। स्नान-दान का सिलसिला दिनभर चलता रहा। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ त्याग, तपस्या का प्रतीक ‘कल्पवास’ का समापन हो गया। वह यहां घर-परिवार से दूर रहकर पौष पूर्णिमा से तपस्या कर रहे थे।

उखडऩे लगे संस्थाओं का शिविर

मेला क्षेत्र में लगे संत-महात्माओं व संस्थाओं का शिविर भी उखडऩे लगा। शिविर में आकर ध्यान-पूजन कर प्रसाद स्वरूप तुलसी का बिरवा व जौ का पौधा लेकर तपस्थली को प्रमाण कर सुखद स्मृतियों के साथ घर की ओर कूच कर गए।

करेंगे त्रिजटा का स्नान
माघ मेला क्षेत्र में काफी संख्या में संत व कल्पवासी अभी जमे रहेंगे। वह फाल्गुन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा पांच फरवरी को त्रिजटा का स्नान करके यहां से जाएंगे। त्रिजटा स्नान गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ भगवान सूर्य को समर्पित माना गया है। ऐसी मान्यता है कि कल्पवास के दौरान त्रिजटा स्नान करने से पुण्य कई गुना बढ़ जाता है। जबकि कुछ संत व भक्त शिवरात्रि तक यहां रुकेंगे।

मेले में जासूसी गधा लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा| जमकर खरीददारी की गयी| मेला देखने वालो की भीड़ देर शाम तक चलने की संभावना है|