गमा देवी मंदिर से एक वर्ष का चढ़ावा चोरी

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने आस्था के केंद्र गमा देवी मंदिर परिसर में बने बाबा लक्ष्मणदासपुरी के मंदिर का दानपात्र तोड़ उसमें रखे करीब एक वर्ष के चढ़ावे के रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड स्थित प्राचीन गमा देवी मंदिर परिसर में बने बाबा लक्ष्मणदासपुरी के मंदिर का दानपात्र तोड़ उसमें रखे करीब एक वर्ष के चढ़ावे के रुपये चोरी हो गए। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद परिसर में बने अन्य मंदिरों में भी रखे दानपात्र के ताले तोड़कर चढ़ावा पार कर दिया। मंदिर के अंदर घुसने के लिए बदमाशों ने चैनल और दरवाजा तोड़ा दिया था।

शनिवार सुबह पूजा-अर्चना करने गये श्रद्धालुओं ने मंदिर के खिड़की, दरवाजे टूटे देख पुजारी दंडी स्वामी जगदेव महाराज को घटना की जानकारी दी। पुजारी ने कमेटी के सदस्यों को घटना से अवगत कराया। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मंदिर के आस पास रहने वालों से पूछताछ की। मंदिर कमेटी के सदस्य मोहल्ला तलैयालैन निवासी मुन्नालाल वाष्र्णेय की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

कोतवाली प्रभारी केबी सिंह ने बताया कि वह मौके पर गये थे। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।