इज़तिमाई निकाह प्रोग्राम में 6 जोड़े एक दूजे के हुए

Uncategorized

vivahफर्रुखाबाद: दरगाह हज़रत बढे पीर साहैब झंडा शरीफ सखावत हुसैन में आज इज़तिमाई निकाह प्रोग्राम का आयोजन किया इस प्रोग्राम में ६ नव दंपत्ति के निकाह कराये गए !

जो अपने नए जीवन की सुरुआत करेंगे ! इस प्रोग्राम की सरपरस्ती हज़रत मोइनुद्दीन चिश्ती कादरी मुजीबी करनैल गंज गोंडा ने की थी !ग्यारवी शरीफ के मौके पर दरगाह झंडा शरीफ में ६ निकाह निशुल्क कराये गए ! इस मौके पर सामूहिक रूप से निकाह का प्रोग्राम किया गया ! आयोजक की और से सभी दम्पत्तियों को दहेज़ आदि भी दिया गया ! निकाह क़ाज़ी मुत्तहिर अली ने पढ़ाये !

इस अवसर पर नव दम्पत्तियों को भुल्लन खान मतीन खान हसींन खा आमिर सलमान नदीम खां सहित शहर के गढ़ मान्य लोगो ने आशीर्वाद दिया ! इस अमारोह का आयोजन खलील खा नदीम खा ने किया !