प्लेट फार्म पर गंदगी देख डीआरएम नाराज

Uncategorized

drmफर्रुखाबाद : रेलबे के जीएम के दौरे को देखते हुए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का पंहुचे पूर्व इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक चंद्रमोहन जिंदल ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर गन्दगी डेक नारजगी व्यक्त की| जिसमे सुधार के निर्देश दिये| इसके साथ ही रेल अधिकारियो को अन्य कमियों को जल्द सुधरने के लिए कहा है| शुक्रवार दोपहर सड़क मार्ग से पहुंचे डीआरएम निरीक्षण के बाद कन्नौज के लिये रवाना हो गये।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा के आगामी 5 फरवरी को प्रस्तावित दौरे से पूर्व इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक चंद्रमोहन ¨जदल ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म के अलावा आस-पास गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। प्लेटफार्म के आगे बनी रेलवे कर्मियों की कालोनी के पीछे से गये नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया। नाले के आगे जलनिकास न होने पर सिल्ट सफाई के निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन पर चल रही रंगाई-पुताई भी देखी।

माल-गोदाम के प्लेटफार्म पर उखड़े प्लास्टर की मरम्मत न कराये जाने पर भी उन्होंने रोष व्यक्त किया। इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक यशपाल ¨सह, वाणिज्य अधीक्षक रामनरेश व बीटीआई पुष्पराज आदि मौजूद रहे।