नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अभी उतरे भी नहीं है कि उनके साथ विवाद खड़ा होने को है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी जोकि स्वदेश और स्वदेशी पर जोर देते हैं, उन्ही की 31 जनवरी 2015 को होने वाली रैली के लिए मीडिया कर्मियों को जो पास जारी किए हैं, वो मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि मेड इन चाइना है।
जी हां। स्वदेशी समर्थक और ‘मेक इन इंडिया’ के प्रणेता पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जो मीडिया पास जारी हुए हैं, वो मेड इन चाइना है। इस बारे में जब दिल्ली बीजेपी के मीडिया सेल से जुड़े एक पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इन सब बातों को हंसकर टाल दिया।
वैसे भी ये सवाल इसलिए और भी खड़े होते हैं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ दिखावे के लिए ही स्वदेशी की बात करते हैं? क्योंकि हाईटेक तकनीकी के जमाने भी भले ही प्रचार हाईटेक तरीके से हो रहा हो, लेकिन जो चीजें देश में ही उपलब्ध हैं, उन्हें भी चीन से मंगाने की क्या जरुरत?