आलू मंडी में बंदी के दौरान धोखाधडी आयी नजर

Uncategorized

aalu mandiफर्रुखाबाद: मंडी में हुई चोरी के विरोध में जब आढ़तियों ने बंदी का एलान किया तो कई किसानो व् आढ़तियों ने इससे कन्नी काट ली| मजे की बात तो यह है की जिसकी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया और जिसको लेकर आढ़तियों ने बंदी का एलान किया उसी दुकान पर आलू की बिक्री चालू थी|

आलू आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने मंडी में अन्य आढ़तियों के साथ एकत्र होकर मंडी सचिव को व्ही वार्ता करने के लिए बुलाया| लेकिन जब उन्होंने आने से मना कर दिए तो आढ़ती नेताओ ने समस्त मंडी की आढ़तों को बन करने व आलू की तुलाई ना करने की घोषणा कर दी| इसके साथ ही खुद भी नेताओ ने के जगह तुलाई बंद करायी| कुछ आढ़तों पर इसके बाद भी तुलाई बंद नही की गयी|

मजे की बात यह है की जिस राकेश कुमार की दुकान में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया| जिसको लेकर आंदोलन शुरू किया गया उसी दुकान पर आलू की तुलाई बंद नही की गयी| जबकि उस दुकान के मालिक दूसरी आढ़तों पर जाकर आलू की तुलाई बंद कराने में लगे रहे| जिससे आंदोलन में तेजी नही आ सकी|